बझाङ में फिर भूकम्प के झटके

काठमांडू, २५ असोज – बझाङ में बीति रात फिर भूकम्प आया है । रात १२ बजकर २२ मिनट में बझाङ केन्द्रबिन्दु बनाकर भूकम्प आया है ।



५.२ म्याग्निच्युड के भूकम्प आया था । ये राष्ट्रीय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र ने जानकारी दी है । असोज १६ गते बझाङ केन्द्र बनाकर ६.३ म्याग्निच्युड का भूकम्प आया था । उक्त भूकम्प में घर गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई थी ।
Loading...