Fri. Dec 1st, 2023

इजरायल से साम्बा नेपाल पहुँचे



काठमांडू, २५ असोज – नेपाली राष्ट्रीय फुटबॉल टोली का फरवार्ड सावित्रा भण्डारी स्वदेश वापस आ गई हैं । वो इजरायल में व्यवसायिक फुटबॉल खेलती आ रही हैं और बुधवार को स्वदेश लौट आई हैं ।

प्यालेस्टाइनी विद्रोही समूह हमास के हमला के कारण इजरायलमा शनिवार से हिंसाग्रस्त होने के बाद वहाँ के सभी फुटबॉल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है । इजरायल से मंगलवार रात उडेÞ थाइल्यान्ड के बैंंकॉक होते हुए बुधवार की रात स्वदेश आ गई हैं । साम्बा रानाना में रहती हैं जहाँ तुलानात्मक रुप में सबकुछ शान्त है । लेकिन इसके बाद भी फुटबॉल के सभी गतिविधियों को अभी स्थगित कर दिया गया है ।
साम्बा वुमन्स लिग क्लब हापोयल रानाना में आवद्ध हैं । चीन में हुए १९ वें एशियाली खेलकूद एशियाड में भाग लेकर स्वदेश वापस आने के तुरंत बाद साम्बा इजरायल गई थीं ।
युइएफए ने विज्ञप्ती जारी कर जानकारी दी है कि इजरायल की वर्तमान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो सप्ताह के लिए इजरायल में निर्धारित सभी खेलों को स्थगित किया जा रहा है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: