परराष्ट्रमन्त्री भी गए इजरायल

काठमांडू, २५ असोज – इजरायल में रहे नेपालियों को लेने के लिए परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद स्वयं गए हैं ।



मन्त्रिपरिषद् की बुधवार हुई बैठक में रात ११ बजे जाने वाली नेपाल एयरलाइन्स के विमान में परराष्ट्रमन्त्री को भेजने का निर्णय किया गया था । लेकिन सुबह के तीन बजे के बाद वहाँ के लिए उन्होंने प्रस्थान किया है ।
प्यालेस्टाइनी लडाकु समूह हमास ने शनिवार इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र में किए आक्रमण से १० नेपाली की मृत्यु हो गई थी तथा ४ घायल हैं । एक अभी भी सम्पर्कविहीन है ।
तनावग्रस्त क्षेत्र में रहे नेपाली विद्यार्थी को इजरायली सुरक्षा संयन्त्र ने सुरक्षित स्थान में पहुँचा दिया है ।
तेल अबिब स्थित नेपाली दूतावास के अनुसार करीब ४०० नेपाली के घर वापस लौटने का विवरण दिया है ।