इजरायल से नेपाली नागरिक उद्धार करके स्वदेश लाए गए

काठमांडू, २६ असोज – इजरायल से २५४ नेपाली नागरिकों को उद्धार कर आज सुबह नेपाल लाया गया है । सभी को नेपाल एयरलाइन्स के वाइडवडी विमान से नेपाल लाया गया है । उन्हें लेने के लिए परराष्ट्रमन्त्री नारायणप्रकाश साउद सहित सरकारी अधिकारी इजरायल गए थे ।
उद्धार के बाद आज सुबह त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में बात करते हुए परराष्ट्रमन्त्री साउद ने जाकारी दी कि इजरायल से नेपाल वापस आने वाले पाँच सौ तीन लोग थे जिनमें से दो सौ ५४ को नेपाल लाया गया है और अन्य को भी बहुत ही जल्द नेपाल लाया जाएगा ।
“इजरायल के तेल अभिवस्थित नेपाली राजदूतावास ने सुरक्षित स्थान में स्थानान्तरण होने तथा नेपाल वापस आने वाले नेपाली को ऑनलाइन द्वारा अपना विवरण देने का अनुरोध किया था जिसके अनुसार आज तक पाँच सौ ५७ लोगों ने अपना विवरण उपलब्ध कराया था । जिनमें से दो सौ ५४ लोग हमारे साथ आ चुके हैं ।”
परराष्ट्रमन्त्री साउद ने यह भी जानकारी दी कि आवेदन किए गए ५४ सभी सुरक्षित स्थान में आ चुके है । इस घटना में चार नेपाली नागरिक घायल हुए हैं उनमें एक उपचार के बाद आज ही स्वदेश वापस आए हैं , एक अस्पताल से उपचार के बाद डिस्चार्ज होने और बाकी दो स्थानीय अस्पताल में उपचाररत है । “आक्रमण में सम्पर्कबिहीन हुए विपिन जोशी की भी निरन्तर तलाश की जा रही है ।
परराष्ट्रमन्त्री साउद ने नेपाली नागरिक के उद्धार करने में साथ देने में ऐक्यवद्धता जताने वाले सञ्चारमाध्यम तथा सञ्चारकर्मी, इजरायल सरकार तथा नेपाल सरकार, इजरायल के नेपाल स्थित राजदूतावास और नेपाल के इजरायल स्थित राजदूतावास जैसे सभी निकायों और विमान चालकदल के सदस्य को भी धन्यवाद दिया ।


