नेपाल – भारत के बीच शीघ्र ही नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाया जाएगा
उत्तराखंड 19 अक्टूबर




नेपाल – भारत के बीच शीघ्र ही नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाया जाएगा। 26 अक्तूबर को दोनों देशों के विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को एसडीएम आकाश जोशी ने एसएसबी, वन और लोनिवि अधिकारियों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने बताया कि एसएसबी की तरफ से कई दिनों से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नो मैंस लैंड में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें आ रहीं थीं। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार तोमर की तरफ से बताया गया कि कुछ स्थानों पर सीमांकन पिलर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस वजह से नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण हो रहा है। इस संबंध में कई बार जवानों के संग विवाद कथिति भी उत्पन्न हो जाती है।
बताया कि इसी को देखते हुए 26 अक्तूबर को नेपाल एपीएफ और भारतीय एसएसबी के साथ बैठक कर सीमा विवाद को लेकर चर्चा की जाएगी और फिर शासन को अवगत कराया जाएगा। बताया कि बैठक में ऐसे सीमांकन पिलर जिसमें दोनों ही देशों के बीच कोई विवाद की स्थिति नहीं है, उन पिलर को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसएसबी के नगेंद्र सिंह, सुशील कुमार, सीओ अविनाश वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी शारदा पीसी जोशी, लोनिवि जेई तनुजा देव, पटवारी अमर सिंह मंगला आदि मौजूद रहे।
