एसएसबी पटना परिक्षेत्र के डीआईजी ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण
माला मिश्रा वरीय संवाददाता कोशी प्रदेश (सीमा क्षेत्र) । सीमा सुरक्षा एवं सीमा क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्या से रूबरू होने को लेकर बुधवार को जोगबनी एसएसबी कैम्प में सीमा मित्र की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमा क्षेत्र की गतिविधि एवं एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बतलाया।इस मौके पर एसएसबी पटना प्रक्षेत्र के डीआईजी एन जतिन सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ साथ सीमा क्षेत्र के लोगों के लिए जनकल्याणकारी कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्र भक्ति भावना को प्रेरित करना है तथा सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के प्रवेश एवं गतिविधि को साझा करना है। क्योंकि बिना सीमा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से हम सीमा सुरक्षा की कल्पना नहीं कर सकते हैं। तत्पश्चात डीआईजी भारत नेपाल मुख्य सीमा का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर सीमा मित्र जोगबनी नगरपरिषद के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू चौधरी,वार्ड पार्षद प्रभात सिंह,व्यवसायी मंटू भगत,दारा सिंह,किसन केडिया एसएसबी 56 वीं वाहिनी के सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम मौजूद थे।


