Wed. Dec 6th, 2023

जनकपुरधाम में शांति पूर्वक दशहरा संपन्न


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम में धूमधाम से दशहरा संपन्न हो गया। जनकपुर के राजदेवी मंदिर, बौद्धी माई,पिड़रिया माई, फूलेश्वरी माई सहित अन्य शक्ति पीठों में दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महाअष्टमी के दिन राजदेवी मंदिर में 15251छागर की वलि दी गयी। रामानंद चौक,भ्रमरपुरा चौक, बिद्यापति चौक सहित कई जगहों पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। महोतरी जिला के सोनामाई भोपाल गांव में अवस्थित सोना माई शक्ति पीठ में दशहरा के अवसर पर नेपाल भारत से हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे। एक मान्यता के अनुसार डायन, योगिनी के प्रकोप से उत्पन्न ब्याधि यथा पागल, मिर्गी , बांझपन रोगियों की संख्या ज्यादा रहती है। सप्तमी से ऐसे रोगी का आना प्रारंभ हो जाता है। दशहरा के अवसर पर जनकपुरधाम उप महानगरपालिका, महावीर,राम युवा कमिटी के अलावा ,विश्व हिन्दू परिषद, नेपाल हिंदू स्वयंसेवक सहित कई संगठनों ने विजयादशमी पर रैली निकाली थीं। दशहरा के यात्रा की शाम में धनुष सागर के तट पर राबण बंध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जनकपुरधाम सहित सबैला, महेंद्र नगर,ढल्कएबर,यदुकोहा सहित अन्य कस्बों में शांति पूर्वक माता दुर्गा का बइसर्जन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: