जाजरकोट पहुँची भूकम्प मापन केन्द्र की टोली

काठमांडू, १९ कात्तिक – शुक्रवार की रात आए भूकम्प क बारे में और अध्ययन एवं अनुसन्धान करने के लिए भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र लैनचौर की टोली जाजारकोट पहुँची है । केन्द्र के वरिष्ठ भूकम्पविद् डा. लोकविजय अधिकारी सहित की टोली अनुसन्धान करने के लिए शनिवार को ही जाजरकोट पहुँच गई है ।
उक्त टोली भूकम्प के बारे में समग्र अध्ययन तथा अनुसन्धान करेगी । ये जानकारी खानी तथा भूकम्प विभाग के महानिर्देशक रामप्रसाद घिमिरे ने दी है । ‘कितनी गहराई से भूकम्प आया है , किस दिशा में ज्यादा क्षति पहुँची है, भूकम्प से किस तरह के घर में क्षति पहुँचाई है । इन सभी बातों को लेकर उक्त टोली अध्ययन करेगी ।
शुक्रवार की रात जाजरकोट के रामीडाँडा केन्द्रबिन्दु बनाकर आए भूकम्प के बाद चार पराकम्प भी आ चुकी है । केन्द्र के अनुसार उसी स्थान को केन्द्रबिन्दु बनाकर उसी रात १२ः८ बजे ४ दशमलव ५, १२ः २९ बजे ४ दशमलव २, १२ः३५ बजे ४ दशमलव ३ और शनिवार ३ः४० बजे ४ दशमलव २ रेक्टर स्केल का पराकम्प आया । उक्त भूकम्प में अभी तक जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में एक सौ ५७ व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तथा दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए है


