आर्थिक संकट : प्रधानमन्त्री प्रचण्ड और निजी क्षेत्र के उद्योगपति भेटावर्ता की तयारी
काठमांडू, २१ नवम्बर । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ आज निजी क्षेत्र के उद्योगपति एवं व्यवसायियों के साथ बातचित करने जा रहे हैं । प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास सिंहदबार में अपरान्ह २ बजे के लिए भेटवार्ता की कार्यक्रम रखा गया है । प्राप्त सूचना अनुसार आर्थिक संकट और व्यवसायिक वातावरण संबंधी विषय को लेकर व्यवसायी और प्रधानमन्त्री बीच विचार–विमर्श होगी ।
प्रधानमन्त्री के प्रेस सल्लाहकार गोविन्द आचार्य के अनुसार सरकार की ११ महिना और अर्थतन्त्र में हुए सुधार और विद्यमान चुनौती संबंधी विषय को लेकर निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की जाएगी । बताया गया है कि अर्थतन्त्र सुधार के लिए प्रधानमन्त्री की ओर से महत्वपूर्ण कुछ नीतिगत कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना भी है ।
इससे पहले गत सोमबार अर्थ मन्त्रालय, राष्ट्र बैंक, राष्ट्रीय योजना आयोग, विकास के साथ सरोकार रखनेवाला अन्य मन्त्रालय के मन्त्री, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ भी प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने विचार–विमर्श किया था । उसी विचार–विमर्श की सुझाव अनुसार आज निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमन्त्री मिलने जा रहे हैं ।


