छठ के बाद चला वृहत सफाई अभियान
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।छठ के बाद मंगलवार को वृहत सफाई अभियान चला। जनकपुरधाम के गंगासागर,धनुष सागर,अरगज्जा सहित अन्य सरोवरों को वृहत सफाई किया गया। गंगासागर में जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह, धनुषा के सीडीओ,एस.पी.महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह,स्वर्गद्वारी के अध्यक्ष समाजसेवी पवन सिंघानिया,राम युवा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी सहित कई लोगों ने स्वयं सफाई में भाग लिए। सफाई अभियान में पुलिस, सशस्त्र प्रहरी बल तथा विभिन्न क्लब तथा नागरिक समाज के लोग वृहत सफाई अभियान में भाग लिया।