Mon. Oct 7th, 2024

चार दिवसीय महावीर झंडा मेला शुरू

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड के राम गांव में चार दिवसीय महावीर झंडा मेला सोमवार से शुरू हुआ है। झंडा पूजन से पहले 251कन्याओं ने बछराजा नदी से जल भरकर महावीर झंडा परिसर में रखा। अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदेव यादव, कलुआही जिला पार्षद रेणु देवी, कलुआही के उप प्रमुख चंदन कुमार यादव,मलमल उत्तर के सरपंच राम विलास यादव,प्राध्यापक धर्मेन्द्र यादव,देव चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। चार दिवसीय महावीर झंडा मेला में भारत तथा नेपाल के 20जोड़ी पहलवान दंगल में भाग ले रहे हैं। पहलवान आलम, नेपाल के सार्क में रजत पदक विजेता राजा यादव सहित कई नामी पहलवान अपने पैतरेवाजी का अखाड़ा पर आजमाईश करेंगे। फाइनल कुश्ती में एम.एल.सी.तथा भाजपा के बरिष्ठ नेता सुमन महासेठ, साइट नेपाल के अध्यक्ष तथा जननी डेयरी के एम.डी.अमित साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। मेला में मीना बाजार,झूला तथा आलाह रूदल नाच आदि मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: