बल्खु में दुर्गा प्रसाई का शक्ति प्रदर्शन (फोटो फिचर)
काठमांडू, २३ नवम्बर । वृहत नागरिक मुक्त आन्दोलन के नाम से वर्तमान व्यवस्था के विरुद्ध आन्दोलन घोषणा करनेवाले दुर्गा प्रसाई ने आज काठमांडू में शक्ति प्रदर्शन किया है । देशभर से आए आन्दोलनकारी को बल्खु में सम्बोधन करते हुए प्रसाई ने कहा कि देश में गणतान्त्रिक शासन व्यवस्था असफल साबित हो चुकी है । उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वर्तमान व्यवस्था खारीज नहीं होगी, तब तक राष्ट्रिय मुक्ति आन्दोलन जारी रहेगी ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी के प्रवक्ता एवं सांसद् ज्ञानेन्द्र शाही ने दावा किया कि गणतन्त्र नेताओं के लिए देश लूटने के लिए काम आया है, जनता को कुछ भी नहीं दिया । उन्होंने कहा– देश भर के सयों राजा–महाराज पालन–पोषण करने के बदले अब एक ही एक ही राजा को पालन–पोषण करना ठीक है । उन्होंने कहा कि जब देश में गणतन्त्र आया, तब से देश आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रुप से कमजोर हो गया है ।
कार्यक्रम में सहभागियों का कुछ तस्वीरें–
