कल से काठमांडू बंद की घोषणा !

काठमांडू, २३ नवम्बर । व्यवसायी दुर्गा प्रसाई ने घोषणा किया है कि शान्तिपूर्ण आन्दोलन में पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया है, इसीलिए कल से काठमांडू घांटी बंद के साथ आन्दोलन आगे बढ़ेगी । आज बिहीबार बल्खु में हुए प्रदर्शन निषेधित क्षेत्र तोड़ कर आगे बढ़ते वक्त पुलिस ने हस्तक्षेप किया था । हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्ष के बीच झड़प हो गई थी । उसके बाद आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता प्रसाई ने पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि कल से काठमांडू घांटी बंद किया जाएगा और जब तक आन्दोलन द्वारा निर्दिष्ट उद्देश्य पुरी नहीं होगी, आन्दोलन रुकनेवाला नहीं है ।
