Sun. Mar 23rd, 2025

उच्च पहाडी क्षेत्र में ३ दिन तक हिमपात की संभावना

काठमांडू, २५ नवम्बर । मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने कहा है कि सुदूरपश्चिम और कर्णाली प्रदेश स्थित उच्च पहाडी क्षेत्र में आज से ३ दिन तक हिमपात की संभावना है । उच्च पहाडी क्षेत्रों में बारिश सामान्य शारिश हुई है । महाशाखा ने कहा है कि पश्चिमी वायु की प्रभाव से ऐसा हो रहा है ।
महाशाखा के अनुसार कल आइतबार सुदूरपश्चिम और कर्णाली प्रदेश में हिमपात की संभावना है । सोमबार सुदूरपश्चिम, कर्णाली, लुम्बनी और गण्डकी प्रदेश स्थित पहाडी क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है । उल्लेखित क्षेत्र निवासी सर्वसाधारणों को बदलती मौसम के प्रति सतर्क रहने के लिएभी महाशाखा ने आग्रह किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *