Fri. Feb 14th, 2025

सोना के मूल्य में जबरदस्त उछाल

काठमांडू, १७ मंसिर –सोना के मूल्य में लगातार तेजी आ रही है । अभी शादी ब्याह का सीजन होने के कारण लगातार सोना का भाव बढ़ रहा है । आज सोना के मूल्य में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई है । सप्ताह के पहले ही दिन रविवार सोना के मूल्य ने रिकॉड कायम किया है । नेपाली बाजार में आज सोना का मूल्य १८ सौ रूपया बढ़ा है ।
नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार शुक्रवार १ लाख १९ हजार रूपया में कारोवार किया गया छापावाला सोना आज १ लाख २० हजार ८ सौ रूपया में कारोवार किया जा रहा है । साथ ही तेजाबी सोना का मूल्य आज तोला में १ लाख २० हजार २ सौ रूपया में कारोवार हो रहा है ।
इसी तरह आज चाँदी के मूल्य में ५ रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है । शुक्रवार १ हजार ५ सौ ४० रूपया में कारोवार हुई चाँदी आज १ हजार ५ सौ ४५ रूपैया में कारोवार किया जा रहा है ।

यह भी पढें   केयू के उपकुलपति चयन समिति ने अंतिम १० प्रतिस्पर्धियों की सूची सार्वजनिक की

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: