Tue. Feb 11th, 2025

विधानसभा निर्वाचन … चार राज्य में से तीन में भाजपा चल रही है आगे

काठमांडू, १७ मंसिर – भारत में  हुए  विधानसभा निर्वाचन  की मतगणना जारी है । अभी तक के मतगणना  अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगे है ।
चार राज्य में से तीन में भाजपा आगे है । मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे है लेकिन तेलंगना में कांग्रेस आगे है ।
सन २०१८ के तुलना में कांग्रेस इस बार बहुत जगहों पर पीछे है । भाजपा की अवस्था में सुधार आया है । भारतीय मिडिया ने विश्लेषण किया है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा बहुत सीट जीतने की अवस्था है ।
मध्यप्रदेश में भाजपा ने १३६ सीट में अग्रता ली है । कांग्रेस ९३ सीट में आगे है । मध्यप्रदेश के कूल २३० सीट में बहुमत के लिए ११६ सीट में जीतना आवश्यक है ।
मध्यप्रदेश में सन् २०१८ के विधान सभा निर्वाचन में कांग्रेस ने ११४ सीट जीत दर्ज की थी । वही भाजपा ने १०९ सीट जीती थी । अन्य दल ने ७ सीट जीता था । लेकिन इसबार की अवस्था कांग्रेस से ज्यादा भाजपा की अच्छी है ।
इसी तरह राजस्थान में भी भाजपा ने ही अभी ली है । राजस्थान कुल १९९ सीट मध्ये भाजपा ११४ सीट में आगे है । कांग्रेस ६७ सीट में अग्रता ली है । १७ सीट में अन्य दल आगे है ।
सन २०१८ के निर्वाचन में राजस्थान में कांग्रेस ने १०० सीट पर जीत हासिल की थी । वही भाजपा ७३ सीट जीती थी । २७ सीट में अन्य दल ने जीत हासिल की थी ।
इसी तरह छत्तीसगढ़ के कूल ९० सीट में भाजपा ४९ सीट में और कांग्रेस ३९ सीट में आगे है । सन २०१८ के निर्वाचन में कांग्रेस ने ६८ सीट और भाजपा ने १५ सीट पर जीत हासिल की थी ।
तेलंगना में कांग्रेस सभी दल से आगे है । कूल ११९ सीट मध्ये कांग्रेस ६६ सीट में आगे है । बीआरएस ३९ सीट में, भाजपा १० सीट में और अन्य दल ४ सीट में आगे है ।
तेलंगना में सन् २०१८ में बीआरएस ने ८८ सीट पर जीत हासिल की थी । कांग्रेस ने १९ और भाजपा १ सीट में मात्र जीती थी । पाँच वर्ष के अन्तराल में हुए निर्वाचन के प्रारम्भिक रुझान को देखते हुए अभी कांग्रेस और भाजपा दोनों की अवस्था में सुधार आई है ।

यह भी पढें   केयू के उपकुलपति चयन समिति ने अंतिम १० प्रतिस्पर्धियों की सूची सार्वजनिक की

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: