कांग्रेस केन्द्रीय समिति बैठक आज भी होगी

काठमांडू, पुष १३ – सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय समिति की बैठक आज भी बैठ रही है । कल से शुरु हुई यह बैठक आज ११ बजे पार्टी केन्द्रीय कार्यालय सानेपा में होगी ।
सरकार द्वारा किए गए काम की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई केन्द्रीय समिति बैठक में नेताओं के बोलने का क्रम जारी है । आज भी नेताओं ने सरकार के काम कारबाही के बारे में अपनी धारणा रखेगी ।
कल हुई बैठक में पार्टी से सरकार में सहभागी मंत्रियों द्वारा अपने किए गए काम का ब्रिफिङ करने की भी कार्यसूची थी लेकिन स्वास्थ्यमन्त्री मोहन बस्नेत के बाहेक कोई और नहीं बोल पाए ।
बैठक में पार्टी से सरकार में गए मन्त्री ने गुट के हित में मात्र काम कर रहे हैं यह आरोप अन्य नेताओ ने लगाया था ।
बैठक में केन्द्रीय सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में होने के बाद भी कोई खास उपलब्धि नहीं प्राप्त हो सकी है ।