पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए
काठमांडू. 15 जनवरी 24
पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक-एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।
सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से कीमत में कटौती के बाद कॉरपोरेशन ने मंगलवार से नेपाली बाजार में भी कीमत कम कर दी है.
इसके साथ ही अब चार आली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलवारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज में पेट्रोल की कीमत 163.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 153.50 रुपये तय की गई है.
इसी तरह सुरखेत और दांग में पेट्रोल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 155 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.निगम के मुताबिक, पोखरा और दिपायल में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 166 रुपये और डीजल की कीमत 156 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.