सानिमा रिलायन्स लाइफ इन्स्यारेन्स के अध्यक्ष में केडिया
काठमांडू, २९ नवम्बर । सानिमा रिलायन्स लाइफ इन्स्यारेन्स के संचालक समिति में अध्यक्ष पद पर रतनलाल केडिया नियुक्त हो गए हैं । इन्स्यारेन्स की वार्षिक साधारणसभा ने केडिया को निर्विरोध अध्यक्ष चयन किया है । सभा ने रतनलाल केडिया, कुमार प्रसाद कोइराला, भरत कुमार तोदी, डा. सुवर्ण दास श्रेष्ठ, केशवराज के.सी. और परिक्षित खेम्का आदि को संचालक समिति सदस्य निर्वाचित किया था । संचालक समिति सदस्यों में से ही केडिया को अध्यक्ष चयन गया है ।
अध्यक्ष पद में निर्वाचित केडिया ने आइतबार एक विशेष कार्यक्रम के बीच पद तथा गोपनियता का शपथ लिया है । नेपाल बीमा प्राधीकरण के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद सिलवाल ने उनको पद तथा गोपनियता का शपथ दिलाया । अन्य संचालक ने संचालक समिति अध्यक्ष से तथा गोपनियता का शपथ लेकर कार्यभार शुरु किया है ।