Mon. Oct 7th, 2024

कमला के अस्तित्व को बचाना आवश्यक : गगन थापा


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मधेश प्रदेश के सिरहा, धनुषा जिला के जीवन दायिनी कमला नदी है। इसके अस्तित्व को बचाना आवश्यक है। उपयुक्त बातें मंगलवार को कमला नगरपालिका बार्ड पांच तुलसी चौरा में वृक्षारोपण के बाद नेपाली कांग्रेस के महामंत्री तथा सांसद गगन कुमार थापा ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए चूरे पहाड़ को बचाना आवश्यक है। नदी का अस्तित्व वन विनाश के कारण हो रहा है। इसलिए अधिक संख्या में पौधारोपण करें।गगन कुमार थापा ने कमला बचाव के लिए कमला अभिययानी बिक्रम यादव को जमकर सराहना की है।इस अवसर पर कमला अभिययानी बिक्रम यादव ने कहा कि सदानीरा कमला नदी में पानी का स्तर दिनों दिन कम हो रहा है।यह दुःख की बात है। सिरहा, धनुषा तथा बिहार के मधुबनी, दरभंगा जिले के लाखों लोगों का निवाला कमला नदी के कारण है।धन्य धान ,तेलहन,दलहन के लिए मशहूर इन जिलों में आज इन फसलों की उपज कम हो रहा है। इसके लिए पौधारोपण करना होगा। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा बिधायक राम सरोज यादव, नेपाली कांग्रेस के धनुषा जिला अध्यक्ष योगेंद्र पंजियार, सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: