कनाडा ने दिया नेपाल को २३३ रन का लक्ष्य
काठमांडू, माघ २९
तीसरे तथा अन्तिम एक दिवसीय क्रिकेट में कनाडा ने नेपाल को २३३ रन का लक्ष्य दिया है । त्रिवि क्रिकेट मैदान कीर्तिपुर में पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने निर्धारित ५० ओवर में आठ विकेट खोकर २३२ रन बनाए हैं ।
नेपाल के लिए डेब्यू करने वाले हेमन्त धामी ने आज के अपने पहले ही खेल में ३ विकेट लिए हैं । अब से कुछ ही देर में नेपाल बैटिंग करेगा ।
Loading...