नेपाल में निर्मित पहली भोजपुरी टेली सीरियल
काठमांडू,फागुन ५– नेपाल में पहली बार नेपाली कलाकर्मियों द्वारा निर्मित भोजपुरी टेली सीरियल ‘खेलाडी’ का प्रसारण होने वाला है । शनिवार काठमांडू स्थित मधेश मीडिया हाउस में पत्रकार सम्मेलन कर मुखिया एंटरटेनमेंट एण्ड मीडिया प्रा.लि.की प्रस्तुति में निर्माण हुए भोजपुरी सीरिज ‘खेलाडी’ का टिजर रीलिज किया है ।
निर्माण कम्पनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि – ‘विकास और विस्तार को देखते हुए हमने भी भोजपुरी भाषा में काम करने का फैसला किया है ।’ इसमें चर्चित भोजपुरी संचारकर्मी प्रियङ्का पाण्डेय, वीरेन्द्र मुखिया, स्वनिका बास्तोला मुख्य भूमिका में है । इस अलावा के सीरिज में सरू बराल, रामभजन कामत, अरकाना खातून, गोबिन्दा यादव, सेराज आलम, गंगालाल श्रेष्ठ के साथ अन्य का भी अभिनय है ।
इस सीरिज के लेखक,निर्देशक शैलेस मानसिंह बस्नेत हैं । इस के निर्माण वीरेन्द्र मुखिया, चाँदनी देवी और पूर्णिमा कुमारी ने किया । इस सीरिज के गीतों को भोजपुरी साहित्य के वरिष्ठ लेखक÷गीतकार गोपाल अश्क ने अपने शब्द दिए हैं । आकाश ठाकुर के गायन तथा सङ्गीत विनय कार्की का है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ये हास्य÷कॉमेडी सीरिज को आज से ही हमारे यू ट्यूब च्यानल मुखिया इन्टरटेनमेन्ट में प्रोमो÷टिजर रीलिज किया है । २५ फरवरी से ये सीरिज रिलिज होने की सहर्ष जानकारी करवाता हूँ ।