एमाले का कैलाली अधिवेशन आज से पदाधिकारी चयन में सहमति की तलाश
काठमांडू, फगुन ६ – नेकपा एमाले कैलाली का ९वां जिला अधिवेशन आज से शुरु हो रहा है । घोडाघोडी नगरपालिका के सुखड में होने जा रहे अधिवेशन का उद्घाटन पूर्वप्रधानमन्त्री समेत रहे पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली करेंगे । सोमवार तक चलने वाले इस अधिवेशन में एमाले कैलाली में नयाँ नेतृत्व चयन करेगी । एमाले नेताओं ने सहमति में ही नेतृत्व चयन करेगी । इसी प्रयास के अन्तरगत एमाले ने कैलाली में पहली बार नया अभ्यास किया है । एमाले ने अधिवेशन शुरु होने से पहले ही अध्यक्ष सहित पाँच पदाधिकारी के इच्छुको को इच्छापत्र पेश करने के लिए कहा था । पार्टी के पोलिटब्यूरो सदस्य एवंम कैलाली इन्चार्ज गणेशसिंह ठगुन्ना को अध्यक्ष सहित पाँच पद के लिए ५३ लोगों ने उसी दिन इच्छापत्र सौंप दिया । अध्यक्ष में अभी के कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद जोशी सहित तीन लोगों ने इच्छापत्र पेश की । इसी तरह उपाध्यक्ष में ८, सचिव में १२ और उपसचिव की ओर से दो पद के लिए ३० लोगों ने इच्छा पत्र प्रस्तुत की है ।
एमाले कैलाली के पदाधिकारी में आकांक्षी के बीच सहमति तलाश करना या फिर चुनाव कर चयन करना इसमें बहुत समय लग जाता इसलिए अधिवेशन को जल्दी से सम्पन्न करने के प्रयोजन से ही उद्घाटन पूर्व ही इच्छापत्र मांग की गई । एमाले ३ गते आकांक्षी से इच्छापत्र मांगकर ४ और ५ गते को उन सभी में सहमति का प्रयास करेगी । लेकिन अभी तक इन सभी के बीच सहमति की अवस्था नहीं दिख रही है ।
अध्यक्ष के लिए इच्छापत्र दर्ता करने वाले कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद जोशी, सचिव डेजी पाण्डे और पूर्व प्रदेश सचिवालय सदस्य यज्ञराज ढुंगाना के बीच भी सहमति नहीं हो पाई है और पदाधिकारियों की भी कुछ ऐसी ही अवस्था है ।