Fri. Oct 4th, 2024

मधेश के नीति तथा योजना आयोग के सदस्य सोहन साह को पद से हटाया गया



काठमांडू, फागुन १५ – मधेस प्रदेश के नीति तथा योजना आयोग के सदस्य सोहन साह को पद से हटा दिया गया है । गत फागुन १३ गते को हुए मन्त्रिपरिषद् के निर्णयानुसार उन्हें पद से हटाा दिया गया है । इस बात की जानकारी मुख्यमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद के कार्यालय ने दी है । सोमवार पदमुक्त करें कहकर पत्र मुख्यमन्त्री कार्यालय ने साह को भेज दिया था । उन्हें क्यों हटाया गया है इस बात के कारण को नहीं बताया गया है ।
प्रदेश सरकार के गत असोज १६ गते को हुए मन्त्रिपरिषद् बैठक ने उन्हें सदस्य में नियुक्त किया था । करिब एक दशक से अध्ययन अनुसन्धान के क्षेत्र में काम करते आ रहे साह जनमत पार्टी द्वारा आयोग के सदस्य में नियुक्ति के लिए सिफारिस किए गए थे । जनमत पार्टी प्रदेश सरकार से बाहर हो गई है । इसके बाद से सरकार विरूद्ध आक्रमक हो जाने के कारण से भी मुख्यमन्त्री सरोजकुमार यादव ने उन्हें पद से हटा दिया है । उन्हें हटाए जाने को लेकर जनमत पार्टी के अध्यक्ष सिके राउत ने अपनी असन्तुष्टि जताई है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: