आम जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है – राजेन्द्र पाण्डे
काठमांडू, फागुन ३० –
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ को सत्तापक्ष के सांसदों ने गंभीर प्रश्न किया है । सरकार को समर्थन देने और सरकार में समेत सहभागी हुई नेकपा (एकीकृत समाजवादी) के उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डे ने प्रधानमन्त्री के शैली को अनैतिक कहकर टिप्पणी की है । उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि आम जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है ।
बुधबार प्रतिनिधि सभा की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री विश्वास करने वाले व्यक्ति नहीं हैं । “फागुन १८ गते मैं प्रधानमन्त्री से मिला और उसी दिन व्यक्तिगत काम के सिलसिले में जापान चला वगया । दो दिन के बाद पता चलता है कि यहाँ तो गठबन्धन ही बदल गया है । चार दल का हस्ताक्षर हो चुका है ।” पाण्डे ने कहा “हमने एकीकृत समाजवादी की ओर से इस देश में पार्टी के भीतर व्यक्तिवाद के विरुद्ध विद्रोह करके अपने द्वारा बनाए गए पार्टी को तोड़कर, विष पीकर आपका साथ दिया था । और आपने क्या किया ? इससे ज्यादा अनैतिकता क्या होगा ? जब पाण्डे अपनी बात को रख रहे थे उस समय प्रधानमंत्री के चेहरे पर निराशा थी । अनैतिकता के आधार में बने गठबन्धन का भविष्य नहीं है यह सकारात्मक संकेत नहीं करता है । पाण्डे ने आगे प्रश्न किया कि कि अगर ओली और देउवा का गठबंधन हो जाए तो क्या करेंगे ?“ शान्ति प्रक्रिया के बहुत से काम बांकी हैं । संविधान कार्यान्वयन करने के लिए बहुत सा काम करना है । कल कांग्रेस के भोट को लेकर जीतना और आज कहना कि आप सभी गलत हैं कहना क्या ठीक हैं ? दोनों ही ओर से गलत है । ये राजनीतिक विकृति है ।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके बारे में सड़क पर लोग बोल रहे हैं कि कितना जल्दी यह व्यक्ति रंग बदलता है । लोग इस तरह से आपकी पहचान कर रहे हैं । सच्चाई यह है कि आम जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है ।