Mon. Oct 7th, 2024

नेपाल के बिना भारत अधूरा, जानकी बिना राम अधूरा : बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री

नेपाल के बिना भारत अधूरा , जानकी बिना राम अधूरा : बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री

माला मिश्रा जोगबनी अररिया सीमा क्षेत्र । अपने पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा पर नेपाल आए जगदबिख्यात वागेश्वरधाम के पीठाधीश धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बुधवार को हेलीकाप्टर से नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत
वाराह क्षेत्र के चतरा आदर्श माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचने पर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु श्री रामकृष्णाचार्य महायोगी सिद्ध बाबा सहित सनातन धर्म प्रेमियों में माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बागेश्वर धाम के साथ राजेंद्र राउत , बिकास चौधरी , अरुण राठी , अरुण सुराना , सुरेश राठी , सुशील राठी , नरेश राठी डब्बू ,अमित धाडेवा , बीरू धडेवा सहित अन्य प्रबुद्धजन , प्रशासन का काफिला साथ चल रहे थे । इसके बाद कार्यक्रम स्थल के हनुमान मंदिर में बागेश्वर सरकार ने पूजा अर्चना किया । इस मौके पर पीठाधीश धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने लगभग दो सौ करोड़ के लागत से ब्रह्ममंडीय शैली श्रीयंत्र आकार का प्रस्तावित राम मंदिर का शिलान्यास किया । इस मौके पर कोशी प्रदेश के मुख्य मंत्री केदार कार्की , नेपाल के केंद्रीय संस्कृति मंत्री , स्थानीय सांसद , विधायक व सैकड़ों
प्रबुद्धजन मौजूद थे । शिलान्यास के पश्चात कार्यक्रम को संक्षिप्त संबोधन में बागेश्वर महाराज ने कहा नेपाल के बिना भारत अधूरा है , जैसे जानकी बिना हमारे राम अधूरा। उन्होंने कहा नेपाल हमारी आत्मा है । उन्होंने कहा पशुपति नाथ , महादेव के भूमि जबतक हम नही पहुंचे थे हम अधूरे थे ।उन्होंने कहा नेपाल के हिन्दू को एकजुट करने और नेपाल में शांति हो इसके लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना करते है ।बताते चले की बागेश्वर महाराज चतरा में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत कथावाचन करेंगे । इस मौके पर नेपाल सरकार के ओर से कड़ा सुरक्षा व्यवस्था किया गया है ।नेपाल पुलिस , नेपाली सेना , सशस्त्र आर्म्स फोर्स के वरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का मेनरेटिंग करते दिखे । इस मौके पर हिन्दू स्वयंसेवक संघ , नेपाल स्काउट के सैकड़ों स्वयंसेवक व पीठ के कार्यकर्ता सक्रिय दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: