जसपा नेपाल के अध्यक्ष यादव स्वदेश लौटे.. आते ही संसदीय दल की बैठक बुलाई
काठमांडू, वैशाख २५ –
उपप्रधानमन्त्री एवं स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री उपेन्द्र यादव संयुक्त राष्ट्रसंघीय जनसंख्या तथा विकास आयोग के ५७वेँ बैठक में भाग लेकर स्वदेश लौट आए हैं । आज सुबह ही वो स्वदेश लौटे हैं ।
अध्यक्ष यादव ने आते ही मंगलवार (आज) ही संसदीय दल की बैठक बुलाई है । बैठक पार्टी केन्द्रीय कार्यालय बालकुमारी में होगी । बैठक में पिछले समसामयिक राजनीतिक विषय के बारे में चर्चा की जाएगी ।
उनके नहीं रहने की अवस्था में उनकी ही पार्टी के ७ प्रतिनिधि सभा सदस्य सहित अशोक राई ने जनता समाजवादी पार्टी गठन की है । रही बात अभी की तो अब यादव के पक्ष में ६ सांसद हैं । इस विषय के बारे में चर्चा के लिए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है ।