बाल मन्दिर की जमीन प्रकरणः २० व्यक्ति के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
काठमांडू, ९ मई । नक्साल स्थित बाल मंदिर की जमीन संबंधी विषय को लेकर काठमांडू जिला अदालत ने २० व्यक्ति के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की है । जिला सरकार वकील कार्यालय के एक अधिकारी से प्राप्त सूचना अनुसार २० व्यक्तियों में से कुछ बाल मंदिर के ही कुछ कर्मचारी भी हैं । कुछ दिन पहले उन लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई थी । आरोप है कि बाल मंदिर के नाम में रहे २९ रोपनी जमीन वार्षिक १ करोड ९ लाख रुपयों में लीज में दी गई है ।