Fri. Oct 4th, 2024

जीबी राई को पहले की सरकार ने भगाया है : लामिछाने


काठमांडू. गृह एवं उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने ने सरकारी धोखाधड़ी में शामिल जीबी राई को पिछली सरकार द्वारा भगाये जाने का आरोप लगाया है.
आज सुबह चितवन में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री लामिछाने ने जवाब दिया कि उनको ढूंढने में समय लगेगा.
जब उनसे पूछा गया कि जीबी राई को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका तो उन्होंने उलटा सवाल करते हुए कहा, ”उन्हें नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है.” बहरहाल, यह सवाल तो पूछा ही जा सकता है कि उन्हें भगाया क्यों गया ? बाद में जब पत्रकार ने पूछा कि उन्हें किसने भगाया तो उन्होंने जवाब दिया, “भगाने के समय सरकार में कौन था?” ‘
गृह मंत्री लामिछाने ने कहा कि इसमें समय लग रहा है क्योंकि जीबी राई को लेकर कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं. जीबी राई पर सुप्रीम बचत तथा ऋण सहकारी और पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी का पैसे हड़पने का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: