आज का मौसम
काठमांडू, जेठ १२ –
काठमांडू में आज सुबह से ही बारिश हो रही है । काठमांडू उपत्यका के विभिन्न जगहों पर आज सुबह से ही बारिश हो रही है । काठमांडू उपत्यका के साथ ही देश के विभिन्न भागों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है ।
आज कर्णाली तथा सुदूरपश्चिम प्रदेश के साथ ही अन्य देश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाए रहेंगे । बाकी भू–भाग में आंशिक बादल से लेकर मौसम मुख्यतया साफ रहेगी । कोशी, बागमती तथा गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग के कुछ स्थानों में तथा देश के बाकी भू–भाग के एक–दो स्थान में मेघगर्जन बिजली चमकने, तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है । ये जानकारी मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने दी है ।
महाशाखा के अनुसार आज रात गण्डकी तथा कर्णाली प्रदेश के साथ ही देश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाएं रहेंगे तथा बाकी भू–भाग में आंशिक बादल से लेकर मौसम मुख्यतया साफ ही रहेगी । गण्डकी और कर्णाली प्रदेश के कुछ तथा बाकी पहाडी भू–भाग के एक–दो स्थानों में मेघगर्जन,बिजली चमकने, तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है ।

