अफगानिस्तान ने दिया अस्ट्रेलिया को १४९ रन का लक्ष्य
काठमांडू, असार ९ – आईसीसी टी–२० विश्वकप अन्तर्गत जारी सुपर ८ के खेल अन्तर्गत अफगानिस्तान ने अस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए १४९ रन का लक्ष्य दिया है । एर्नोस भेले ग्राउन्ड में हो रहे आज के खेल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवर खेलते हुए ६ विकेट खोकर १४८ रन बनाया है ।
अफगानिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरवाज ने सर्वाधिक ६० रन जोड़े वही इब्राहिम जरदान ने ५१ रन जोडेÞ । अन्य कोई भी खिलाड़ी खास रन नहीं बना पाए । अफगानिस्तान ने अस्ट्रेलिया को जीत के लिए १४९ रन का लक्ष्य दिया है ।