देश का प्रधानमंत्री प्रचण्ड जैसा व्यक्ति है – प्रधानमंत्री प्रचण्ड
काठमांडू, असार ११ –
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि नेपाल में प्रधानमंत्री है और उसमें में भी प्रचण्ड जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री है । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के प्रमुख सचेतक ज्ञानबहादुर (ज्ञानेन्द्र) शाही के प्रश्न का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने यह बातें कही है । साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी लोगों का ध्यानाकर्षण करवाया कि सरकार ने नेपाली नागरिक को रुसी सेना में नहीं भेजा है । लेकिन चाहे जिस किसी भी माध्यम से युद्ध मैदान में पहुँचे हों, उन सभी को वापस लाने की पहल जारी है ।
परराष्ट्र मन्त्रालय के बजट पर सांसद द्वारा पुछे गए प्रश्न का मंगलवार प्रतिनिधिसभा बैठक में जवाब देते हुए उन्होंने यह बातें कही ।
उनके जबाव देने से पहले ही राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के प्रमुख सचेतक ज्ञानबहादुर (ज्ञानेन्द्र) शाही ने प्रश्न किया था कि ‘रुसी सेना में भर्ती हुए नेपाली को वापस लोने के लिए पहल किया जा रहा है?’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ‘इस देश में सरकार है और प्रधानमन्त्री भी हैं ?’ इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के कारण ही तो रात के १२ बजे जो युद्ध लड़ रहे हैं उनसे संवाद कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रश्न करने वाले सांसद यहाँ है या नहीं । नेपाल में प्रधानमंत्री है और उसमें में भी प्रचण्ड जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री है । उन्होंने कहा कि रुसी सेना में जो लोग हैं वो सरकार के द्वारा नहीं गए हैं । लेकिन हमारे देश के लोग हैं, हमारी जनता है । जो भी हो नेपाली नागरिक का जाना और युद्ध में मारा जाना एक दुखद खबर है । अपने बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी देखना चाहता हूँ कि आप किस तरह का काम करते हैं जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे ।