Mon. Oct 14th, 2024

अमेरिका को दहलाने की साजिश, एक पाकिस्तानी नागरिक कनाडा से गिरफ्तार

काठमान्डु 7 सितम्बर



सांकेतिक तस्वीर

सात अक्टूबर को अमेरिका को दहलाने की साजिश थी, एक पाकिस्तानी नागरिक ने न्यूयॉर्क में आतंकी साजिश रची थी। उसे कनाडा से गिरफ्तार किया गया

पाकिस्तानी नागरिक पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (IS) को सामग्री और संसाधन मुहैया कराने की कोशिश करने का आरोप है।20 साल के आरोपी मोहम्मद शाहजेब खान ने सात अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क शहर में आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई थी। इसका मकसद आईएस के नाम पर अधिक से अधिक यहूदियों का कत्लेआम करना था। एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर अमेरिका में यहूदी लोगों की हत्या की योजना बना रहा था।

एफबीआई अधिकारी ने बताया कि न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएस के समर्थन में एक सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम देना चाहता था।दो अंडरकवर अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा था खान
खान ने नवंबर 2023 में आईएस के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे थे। खान ने आईएस का प्रचार करने वाले वीडियो और साहित्य भी बांटे। आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए खान ने दो अंडरकवर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बातचीत की।

खान ने अंडरकवर कानून प्रवर्तन अधिकारियों को AR-स्टाइल असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और अन्य सामग्री जुटाने के निर्देश दिए थे। खान ने कहा था कि हमले या तो 7 अक्टूबर किया जाए या 11 अक्टूबर को। बता दें कि 11 अक्टूबर को योम किप्पुर है, जो एक यहूदी धार्मिक अवकाश है।

 

यह भी पढें   आज का पंचांग : आज दिनांक14 अक्टुबर 2024 सोमवार शुभसंवत्2081



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: