वन तथा वातावरणमन्त्री ऐनबहादुर शाही ठकुरी ब्राजिल के लिए प्रस्थान
काठमांडू, भादव २५ – वन तथा वातावरणमन्त्री ऐनबहादुर शाही ठकुरी ब्राजिल के लिए प्रस्थान किया है ।
को रियो दि जेनेरियो शहर में होने वाले ‘वन प्लैनेट नेटवर्क फोरम’ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए वो ब्राजिल गए हैं । वो नेपाली प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगे ।
ब्राजिल सरकार तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ अन्तर्गत वातावरण संस्था ‘युएनइपी’के संयुक्त आयोजन में होने जा रहा यह सम्मेलन भादव २७ और २८ गते तक चलेगा । यह जानकारी मन्त्रालय ने दी है ।
‘दीर्घकालीन उत्पादन तथा प्रयोग और चलायमान अर्थतन्त्र अवधारणा’ विषयक ज्ञान को सम्बोधन कर समझदारी तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहकार्य बढ़ाने के उद्देश्य के शुरु हुए इस सम्मेलन को मंत्री शाही भादव २८ गते सम्बोधित करेंगे ।
न्यायोचित तथा दीर्घकालीन भविष्य बनाने के लिए जलवायु परिवर्तन जैसे सङ्क्रमण अवस्था को गतिशीलकरने के लिए सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और सम्बन्धित सरोकारवाला के बीच सहकार्य और समझदारी का विकास करने का भी सम्मेलन का उद्देश्य है । मन्त्री शाही भादव ३० गते को स्वदेश वापस लौटेंगे ।