नेपाल तथा सिक्किम के बीच पर्यटन बढ़ाने के लिए पहल हो : पर्यटन मंत्री
गंगटोक/ मिश्री लाल मधुकर । नेपाल तथा सिक्किम के बीच पर्यटन बढ़ाने के लिए पहल होनी चाहिए। उपयुक्त बातें सिक्किम के पर्यटन तथा वाणिज्य उद्योग मंत्री पी.टी.भूटिया ने अपने मंत्रालय में नेपाल से आये शिष्टमंडल को कहीं। भूटिया ने कहा कि नेपाल भले अलग राष्ट्र है, लेकिन भाषा, वेशभूषा, रीति रिवाज, भौगोलिक स्थिति दोनों देशों का समान है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि दोनों देशों में बौद्ध का गुंबा, हिन्दू देवी देवता के मंदिर मौजूद हैं। झरना, पहाड़ी रमणीक स्थल है। इसलिए नेपाल तथा सिक्किम के बीच पर्यटन बढ़ाने के लिए साझा पहल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिक्किम तथा नेपाल के प्रतिनिधि मंडल सिक्किम में आकर यहां की स्वच्छता , जैविक खेती तथा भौगोलिक तथा दर्शनीय स्थल को अवलोकन करें। इसी तरह सिक्किम के सरकार की और नेपाल भ्रमण कर वहां भौगोलिक तथा दर्शनीय स्थल को अवलोकन करें।
पर्यटन मंत्री भूटिया ने कहा कि सिक्किम सरकार अगले महीनों में पोखरा के बगल में कुसमा गांव में होम स्टे बना है जिसे सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि मंडल अवलोकन करेंगे।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनकपुरधाम पहुंचने के बाद भारतीय पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुयी है।
पूर्व विधायक नेत्र विक्रम साह ने आग्रह किया कि झिझिया नृत्य तथा मिथिला पेंटिंग को सिक्किम महोत्सव में शामिल करें जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।
पूर्व विधायक नेत्र विक्रम साह, आजपा के स्थायी कमिटी के सदस्य सुनीता साह क्रांति, डॉ.नवल किशोर साह, समाजसेवी कामेश्वर साह,समोद साह, डॉ, अनिशा साह तथा पत्रकार मिश्री लाल मधुकर को अंगवस्त्र तथा सिक्किम की पर्यटक पुस्तिका देकर सम्मानित किया।