वन तथा वातावरण मंत्री बादशाह कुर्मी ने दिया इस्तीफा
काठमांडू, भादव २५ – लुम्बिनी प्रदेश के वन तथा वातावरण मंत्री बादशाह कुर्मी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कुर्मी पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया गया है ।
मंगलवार को उन्होंने मुख्यमन्त्री के समक्ष अपना इस्तीफा पत्र दे दिया है ।
मुख्यमन्त्री चेतनारायण आचार्य ने यह जानकारी दी कि मन्त्री कुर्मी ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन इसके बारे में पत्र बुधवार को ही उनके समक्ष आएगा ।
कुर्मी नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व करते सरकार में सहभागी थे ।
हत्या आरोपित को मंत्री बनाए जाने का चौतर्फी विरोघ किया जा रहा था । उनपर बाँके की निर्मलादेवी कुर्मी की हत्या का आरोप है ।
उन्हें तत्काल हटाया जाए की मांग को लेकर काठमांडू के माइतीघर मण्डला में बार बार बाँके के कुछ अभियन्ता धर्ना दे रहे हैं ।