त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल ने किया आग्रह… फूल, खादा माला,नहीं लाने का
काठमांडू, भादव २७ – त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल नागरिक उड्ड्यन प्राधिकरण कार्यालय ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वें जब विमानस्थल में आते हैं तो वहाँ खादा माला नहीं लाएं । क्योंकि इससे त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल के सुरक्षा जाँच उपकरण में परेशानी होती है ।
कार्यालय ने गुरुवार एक सूचना जारी कर यात्रियों से आग्रह किया है कि वें अपने बैग में जो खादा और माला लटकाएं रहते हैं वो विमानस्थल तक नहीं लाएं । सूचना में कहा गया है कि यात्रियों द्वारा लाए गए खादा, माला आदि सुरक्षा जाँच के क्रम में विमानस्थल के जाँच उपकरण एक्सरे, कन्भेयर बेल्ट तथा स्केलेटर में फंस जाती है और इसके कारण बहुत क्षति हो रही है । इसके साथ ही यात्री जो माला खादा विमानस्थल के विभिन्न भागों में छोड़ कर चले जाते हैं उससे
विमानस्थल के सौन्दर्यता में पर भी नकारात्मक असर पड़ता है ।
कार्यालय ने सूचना में यह भी अपिल की है कि – खादा, माला यदि आप अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो लाए और अपने बैग में ही रखें ताकि वो दिखाई नहीं दे ।