तत्काल के लिए ऑनलाइन से कम्पनी दर्ता सेवा बन्द
काठमांडू, भादव २७ – कम्पनी रजिस्ट्रार के कार्यालय ने तत्काल के लिए ऑनलाइन से कम्पनी दर्ता सेवा बन्द कर दी है ।
ऑनलाइन दर्ता प्रणाली ने सॉफ्टवेयर के विषय में सर्वोच्च अदालत के अल्पकालीन अन्तरिम आदेश को कारण दिखाकर सेवा बन्द किया है । कार्यालय ने कम्पनी दर्ता को ऑनलाइन प्रक्रिया में ले जाने के लिए नए सॉफ्टवेयर को कार्यान्यन में लाने जा रही थी लेकिन इसके विरुद्ध अदालत में मुद्दा डाल दिया गया था । अब ये सेवा फिर न जाने कब खुलेगा ये स्पष्ट नहीं है । अदालत ने सोमवार असार १९, सावन १७ , भादव ९ और १६ को कार्यालय द्वारा किए गए निर्णय अनुसार सभी काम कारवाई पर रोक लगा दिया था । अदालत के इस अल्पकालीन अन्तरिम आदेश जारी करने के बाद ऑनलाइन सेवा के सभी काम ठप्प हो गया है ।