राजावादी शक्ति शान्ति, विकास और स्थिरता के विरुद्ध क्रियाशील हैः प्रधानमन्त्री ओली
काठमांडू, १४ सितम्बर । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने दावा किया है कि राजावादी शक्ति शान्ति, विकास और स्थिरता के विरुद्ध क्रियाशील हो रही है । उनका मानना है कि आज देश ने गणतन्त्र, विकास, समृद्धि, शान्ति और सुशासन का मार्ग पकड़ लिया है, लेकिन उसके विरुद्ध काम करने का प्रयास भी तीव्र है । ‘स्थानीय सरकार में जनसंगठन सुदृढिकरण’ विषयक कार्यशाला को आज शनिबार सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष भी रहे प्रधानमन्त्री ने कहा कि परिवर्तन के लिए योगदान करनेवाली पार्टी एमाले को भी कमजोर बनाने का प्रयास हो रहा है । उन्होंने कहा– ‘आज परिस्थिति कुछ जटिल है । हम लोगों के विरुद्ध घेराबन्दी हो रहा है । परिवर्तन विरोधी शक्ति संविधान के विरुद्ध खुलेआम घूम रहा हैं । सामन्ती निरंकुश और अधिनायकवादी राजतन्त्र के पक्षधर रहे यह लोग इसतरह बेसरम नांच रहे है, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिल रहा था ।’
प्रधानमन्त्री ओली का मानना है कि जानबूझ कर और अनजाने में भी एक समूह नकारात्मक माहौल बनाने की प्रयास में लगे हुए हैं और इसके लिए झूठ और भ्रम का खेती किया जा रहा है ।