राष्ट्रीय सभा की बैठक में अर्थमंत्री देंगे प्रश्नों के जबाव
काठमांडू, भादव ३० – राष्ट्रीय सभा की बैठक आज हो रही है । आज दोपहर १ बजे नया बानेश्वर स्थित संघीय संसद भवन में बैठक होगी । बैठक में आज सांसदों द्वारा अर्थमन्त्रालय से संबंधित उठाए गए प्रश्नों का जबाव अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल देंगे । इसके साथ ही आज की बैठक में ६ और कार्यसूची रखी गई है ।
बैठक में अध्यक्ष ने प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय से प्राप्त मन्त्रिपरिषद सदस्य के कार्यभार तय किए गए सम्बन्धी पत्र की जानकारी कराने की भी कार्यसूची है ।
इसी तरह विकास, आर्थिक मामिला तथा सुशासन समिति के सभापति कमला पन्त विकास, आर्थिक मामिला तथा सुशासन समिति की वार्षिक प्रतिवेदन सभासमक्ष पेस करने की कार्यसूची है ।
इसी तरह आज की बैठक में संघीयता सबलीकरण तथा राष्ट्रीय सरोकार समिति के सभापति सोनाम गेल्जेन शेर्पा द्वारा संघीयता सबलीकरण तथा राष्ट्रीय सरोकार समिति की वार्षिक प्रतिवेदन पेश करने की कार्यसूची है ।
राष्ट्रीय सभा के सचिव डा. सुरेन्द्र अर्याल ने राष्ट्रीय सभा से पारित हुए सन्देश सहित प्रतिनिधि सभा में भेजे गए सार्वजनिक सेवा प्रसारण विधेयक के सम्बन्धन में प्रतिनिधि सभा से प्राप्त सन्देश सभा के समक्ष जानकारी करा टेबुल करने की भी कार्यसूची है ।
शिक्षा मंत्री विद्या भट्टराई द्वारा प्रतिनिधि सभा से संसोधन सहित वापस आए नेपाल विश्वविद्यालय विधेयक २०७९ के संबंध में प्रतिनिधि सभा से हुए संसोधन पर चर्चा करें, प्रस्ताव प्रस्तुत करने की कार्यसूची है ।