सिमलताल से ट्रक त्रिशूली नदी के किनारे गिरा
काठमांडू, भादव ३० – मुग्लिन–नारायणगढ़ सड़क खण्ड के सिमलताल नामक स्थान से एक ट्रक त्रिशूली नदी के किनारे गिर गया है ।
जिला पुलिस कार्यालय चितवन के अनुसार ना ६ ख ६२८३ नम्बर का ट्रक त्रिशूली नदी के किनारे गिर गया है । ट्रक त्रिशूली नदी में गिरने से बच गया है । दुर्घटना के बारे में और विवरण आना अभी बाकी है ।
इससे पहले असार २८ गते सिमलताल क्षेत्र से ही दो बसें त्रिशूली नदी में गिरा था । बस में सवार ६२ यात्रियों में से २४ के ही शव मिले थे ।