नेपाली और अमेरिकी सेना के बीच आज से संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरु
काठमांडू, भादव ३० – नेपाली और अमेरिकी सेना के बीच आज से संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरु हुआ है । इस अभ्यास को पैसिफिक एन्जल का नाम दिया गया है ।
विपद् व्यवस्थापन तथा मानवीय सहयोग के क्षेत्र में अनुभव आदान प्रदान करने के उद्देश्य से भादव ३० से लेकर आश्विन २ तक संयुक्त अभ्यास किए जाने की नेपाली सेना के प्रवक्ता गौरवकुमार केसी ने जानकारी दी है ।
उन्होंने कहा कि ‘अभ्यास के क्रम में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के दौरान खोज तथा उद्दार कार्य को और अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए अपनाए जाने वाले विद्यमान विधि तथा प्रक्रियाओं के बारे में ज्ञान आदन प्रदान किया जाएगा । ‘काठमांडू के साथ ही, मकवानपुर और धादिङ जिलें में इससे सम्बंधित अभ्यासों का सञ्चालन किया जाएगा । यह अभ्यास का चौथा संस्करण है । यह सन् २०१२ से शुरु हुआ है ।