१६ मंसिर में स्थानीय तह उपनिर्वाचन करने का सरकार ने लिया निर्णय
काठमांडू, भादव ३० – सरकार ने स्थानीय तह उपनिर्वाचन १६ गते मंसिर में करने का निर्णय लिया है ।
रविवार को हुए मन्त्रिपरिषद की बैठक में १६ गते मंसिर को उपचुनाव करने का निर्णय लिए जाने की जानकारी एक मंत्री ने दी है ।
इससे पहले रविवार को ही आयोग के पदाधिकारियों ने प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली, उपप्रधान तथा अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल और गृहमन्त्री रमेश लेखक से मिलकर उपचुनाव की तारीख तय करने का सुझाव दिया ।
निर्वाचन आयोग के अनुसार तीन पालिका प्रमुख सहित ३९ पद रिक्त है । काठमांडू के कीर्तिपुर नगरपालिका तथा मोरङ के ग्रामनाथ और दैलेख के महाबु गाँवपालिका का प्रमुख पद खाली है । दोलखा के गौरीशंगर, कालीकोट के नलगाड और डोल्पा के त्रिपुरासुन्दरी गाँवपालिका के उपप्रमुख का पद भी खाली है ।
रुकुम पुर्व के पुथा गाँवपालिक की उपप्रमुख भुपेन्द्र बुढा का शुक्रवार को सवारी दुर्घटना में देहांत हो गया । पद रिक्त होने की औपचारिक जानकारी आने के बाद वहाँ भी मंसिर १६ को ही उपचुनाव करने की जानकारी प्रमुख निर्वाचन आयुक्त दिनेश थपलिया ने दी ।
मन्त्रिपरिषद् की बैठक ने निर्वाचन की तारीख घोषणा करने के बाद २६ कात्तिक को अन्तिम मतदाता नामावली प्रकाशित करने की भी आयोग ने आन्तरिक तैयारी कर ली है ।