Sun. Oct 13th, 2024

“त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम” की ६१ वीं श्रृङ्खला

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला से विगत ४३ वर्ष से  होते आ रहे रक्तदान जीवनदान कीे उद्देश्य लेकर नियमित रुप में सञ्चालित त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रमकी ६१ वीं श्रृङ्खला में भादौं २८ गते शुक्रवार को आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में ३ महिलाएँ सहित ४० लोगों ने रक्तदान किया ।



 जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका और ग्रेस एण्ड ग्लोबल ट्रेडिङ प्रा.लि. की संयुक्त आयोजन में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के समन्वय में सम्पन्न   त्रैमासिक रक्तदान कार्यक्रम में पत्रकार, व्यवसायी, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी लगायत नियमित स्वयंसेवी रक्तदाता ३ महिलाएँ सहित ४० लोगों ने रक्तदान किया है । 

वह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला की अध्यक्ष दिला शाह, ग्रेस एण्ड ग्लोबल ट्रेडिङ प्रा.लि के अध्यक्ष महादेव सिंह ठकुरी और जनमत अद्र्ध साप्ताहिक के सम्पादक पूर्णलाल चुके ने संयुक्त रुप में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, प्राविधिकों में सोम प्रकाश सापकोटा और होमराज गिरी को खून संकलन करनेवाली पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की शुभारम्भ किया था । 

रक्तदान करनेवालों में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला की अध्यक्ष दिला शाह, राप्तीसोनारी गाँवपालिका वार्ड नं.६ के वडाध्यक्ष लवराज खरेल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्ती सोनारी उपशाखा की उपाध्यक्ष अमृता केसी, अन्नपूर्ण पोष्ट दैनिक के प्रदेश प्रमुख तथा मेरो खुशी डट कम के सम्पादक शंकर प्रसाद खनाल, पत्रकार खम्ब प्रसाद पुन, उर्दू साहित्यकार असफाक संघर्ष जसगढ, नियमित स्वयंसेवी रक्तदाताओं में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के कोषाध्यक्ष मनमोहन वर्मा, सदस्य होमराज गिरी, लक्ष्मण कुमार वैश्य, नीरजमान श्रेष्ठ, दिनेश प्रसाद तमोली, गौतम प्रसाद पौडेल, विनोद कुमार वैश्य, पवनकुमार वैश्य, राम सोहन सोनकर, सुर्खेत वीरेन्द्रनगर निवासी विद्यार्थी समन्त भद्र शाक्य ने रक्तदान वह कार्यक्रम में किया था ।

इसी तरह वह कार्यक्रम में नेपाल घरेलु तथा साना उद्योग महासंघ, नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका के उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद खनाल, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, मनिष श्रेष्ठ, स्वास्थ्यकर्मीद्वय टिकाराम खनाल, जवाहर लाल वर्मा, राम कुमार बढही, रवि परियार, सुष्मिता शाह, विशाल सन्तोषी, उमेश थारु, आशीष थारु, शिवलाल थारु, भगवान शरण यादव, रुस्तम अली दर्जी, दिवाकर पौडेल, दिपेन्द्र उपाध्याय, अमृत बोहरा ने रक्तदान किया था । 

वह अवसर पर ग्रेस एण्ड ग्लोबल ट्रेडिङ प्रा.लि.के सञ्चालक तथा कर्मचारियों में विवेक पराजुली, रुपेश चौधरी, दिपक कुमार हरिजन, वाहिद अली हलवाई, राजेन्द्र थारु, इसराफील साई, प्रणित थापा ने उत्साहजनक रुप में रक्तदान किया था ।

यह भी पढें   विजयादशमी पर राष्ट्रपति दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक टीका लगाएंगे

वह रक्रदान कार्यक्रम में रक्तदाताओं को ग्रेस एण्ड ग्लोबल ट्रेडिङ प्रा.लि.के अध्यक्ष महादेव सिंह ठकुरी और सञ्चालक रण बहादुर शाहीले टिसर्ट वितरण किया था ।

वह जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक के अनुसार प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सोम प्रसाद सापकोटा, होमराज गिरी, सञ्जय बढही, वीरेन्द्र योगी और महेश सञ्ज्याल ने प्राविधिक में और अन्य में निखिल जायसवाल ने सहयोग किया था । 

इसी तरह वह कार्यक्रम में नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के सदस्य कमल कार्की, नेपालगन्ज औद्योगिक क्षेत्र व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष किरण कार्की, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के उपाध्यक्ष मन बहादुर केसी लगायत लोगों की सहभागिता रही थी । 

यह भी पढें   जलते हैं केवल पुतले, रावण बढ़ते जा रहे : प्रियंका सौरभ

स्वास्थ्य विज्ञान के कहने के मुताबिक नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में होनेवाली आइरन ओभर लोड कम होना और हृदयाघात होने की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होती है । आइरन अधिक होन की कारण से नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में मधुमेह और क्यान्सर रोग होने की सम्भावना कम होती है । इस लिये रक्तदान करने के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है, रक्त प्रणाली पुनर्ताजगी होती है और रक्तदान जितना किया गया है वह रगत की मात्रा ४ साता के अन्दर तयार होती है इस लिए हरेक तीन महीने की अन्तर में रक्तदान करने से शारीरिक रुप में भी स्फुर्ती आती है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: