ओजोन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम
जनकपुरधाम। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं वन विभाग असम सरकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड असम एवं कमला बचाऊ अभियान ने संयुक्त रूप से जगतगुरु गोवर्धनपुरी शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थजी महाराज, पर्यावरण मंत्री श्री चंद्र मोहन पटवारी, मंत्री की उपस्थिति में आयोजन किया। प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. संजय किसान, सदस्य सचिव डॉ. अरूप कुमार मिश्रा, डॉ. शांतनु कुमार दत्त, असम गोहाटी के पर्यावरण प्रेमियों, प्रोफेसरों, शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक और पर्यावरण के बारे में शानदार ढंग से प्रस्तुत की गई। माँ कमला और माँ कामाख्या का महत्व इस अवसर पर कमला अभियान के महत्व और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कमला के इतिहास तथा वर्तमान में कमला की स्थिति के बारे में कमला अभियानी बिक्रम यादव ने विस्तार से जानकारी दी।