राजनीति में अपराधिकरण बढ़ गया है – पृथ्वीसुब्बा गुरुङ
काठमांडू, असोज ४ – संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ ने कहा है कि अभी राजनीति में अपराधिकरण बढ़ गया है तथा यह बहुत ही गंदा खेल हो गया है । संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक पुरस्कार २०८१ कार्यक्रम में बोलते हुए सञ्चारमन्त्री गुरुङ ने कहा कि राजनीति अपने आप में गंदा खेल नहीं है लेकिन राजनीति को गलत रुप में प्रयोग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधिक क्रियाकलाप का अंत होना चाहिए । अभी राजनीति एक गंदा खेल बनकर रह गया है । उन्होंने कहा कि पहले भी शिक्षक अपने छात्रों से कहते थे कि राजनीति बहुत गंदा है इसमें प्रवेश नहीं करना चाहिए । ये बहुत ही गलत बात थी । मैं कहना चाहता हूँ कि राजनीति गंदा खेल नहीं है लेकिन जिस तरह से राजनीति में तरह तरह के अपराधिक क्रियाकलाप और अपराध राजनीतिकरण हो रहे हैं उसका अंत होना चाहिए ।’
संचारमंत्री गुरुङ ने संविधान की आयु लम्बी बनानी है । परिवर्तन होना जरुरी है , संशोधन भी आवश्यक है । समय अनुसार संविधान में संशोधन भी किया गया है । संशोधन के साथ ही इसे जीवित रखा जा सकता है ।
०४६ साल में बने संविधान को ७२ साल में क्यों संशोधन किया गया ?क्योंकि समय के साथ परिवर्तन करना होता है । उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की समस्या कहाँ हैं ,इसकी पहचान करना जरुरी है? लेकिन समस्याओं की पहचान में ही भ्रम की स्थिति है ।