Sun. Oct 13th, 2024

पूर्व राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने किया जितिया महोत्सव का उद्घाटन


माला मिश्रा/ वरुण मिश्रा
विराटनगर के महेंद्र मोरंग कैम्पस प्रांगण में अप्पन विराटगढ़ परोपकार समाज के बैनर तले 13 वा जितिया महोत्सव समाज की अध्यक्ष वसुंधरा झा के अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल के निवर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने की । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोशी प्रदेश के
मुख्यमंत्री हिक्कमत कुमार कार्की सहित नेपाल भारत से पहुंचे दर्जनों अतिथि मंचासिन थे ।कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार , विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुवात गायक बीरेंद्र झा द्वारा गोसाऊनिक गीत गाकर किया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि सहित अतिथियों ने कार्यक्रम में मातृशक्ति बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली जिसका सराहना किया साथही संतान के दीर्घायु के लिए की जाने बाली कठोर ब्रत पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में वरिष्ठ मैथिल अभियानी धीरेंद्र प्रेमशी , रूपा झा कई लोकगीत गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम में जया ठाकुर के द्वारा लगाए गए मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने अवलोकन किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश प्रेमी , राधा मंडल , माला मिश्रा संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पाग , सॉल , स्नेह का प्रतीक मिथिला पेंटिंग से किया गया ।
इस अवसर विराटनगर के उपमेयर शिल्पा निरौला कार्की , एमाले नेता गुरु बराल , नेपाली कांग्रेस के कोशी प्रदेश का कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता , समाजसेवी डा. बाल कृष्ण साह , समाजसेवी किरण ब्यास , कवि शिव नारायण पंडित ,जनकपुर से पहुंचे समाजसेवी जीवनाथ चौधरी , अररिया जिला से पहुंचे समाजसेवी त्रिलोक नाथ झा , समाजसेवी करुणा झा , भगवान झा ,डा.नवीन कर्ण , खेम नेपाली , राजेश झा , मुन्ना झा ,डोमी कामत ,रामचंद्र यादव , प्रयाग झा , गणेश साह , नवीन कर्ण , सुनीता ठाकुर
सागर थापा , मनोज मिश्र , कविता मेहता , देवता रानी दत्त ,जसवंत पौडेल ,राकेश यादव , प्रशांत यादव , रूपा महतो ,अधिवक्ता रवींद्र कुमार दत्त , विकास मंडल , नीरा भगत सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: