Mon. Oct 14th, 2024

मधेशी आयोग द्वारा जितिया पर्व पर विमर्श कार्यक्रम आयोजित

काठमान्डू 21 सितम्बर। काठमान्डू स्थित मधेशी आयोग ने मधेश तराई में मनाए जाने वाले लोकपर्व जितिया के संदर्भ में एक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में सम्माननीय सभामुख श्री देवराज घिमिरे जी की गरिमामयी उपस्थिति थी । कार्यक्रम की अध्यक्षतामधेशी आयोग के अध्यक्ष माननीय विजय कुमार दत्त जी ने की । कार्यक्रम में वित्त आयोग,राष्ट्रीय महिला आयोग, दलित आयोग, थारु आयोग, मुस्लिम आयोग, राष्ट्रीय समावेशी आयोग, आदिवासी जनजाति आयोग, राष्ट्रीय सूचना आयोग के अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही । हिन्दू नारी द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार जितिया के महत्तव पर त्रिभुवन विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डा श्वेता दीप्ति ने कार्यपत्र प्रस्तुत किया ।
जितिया की सान्दर्भिकता पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किए । आज के समय को ध्यान में रखकर किसी भी पर्व त्योहार में परिवर्तन होना चाहिए यह भी चर्चा का विषय रहा । कार्यक्रम का संचालन मधेशी आयोग के सचिव श्री नरेशराज खरेल जी ने किया । स्वागत मंतव्य माननीय सदस्य जीवछ साह जी ने दिया साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला । शुभकामना मंतव्य श्री आभा कुमारी जी ने दिया इसी तरह कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन माननीय सदस्य रेणु कुमारी साह जी ने दिया । तत्पश्चात अध्यक्षीय भाषण एवं शुभकामना आदानप्रदान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: