प्रधानमंत्री ओली मिलेंगे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से
काठमांडू, असोज ६ – संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९ वें महासभा में भाग लेने न्यूयोर्क पहुँचे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच मुलाकात होने वाली है । नेपाली पक्ष के लम्बे प्रयास और गृहकार्य के बाद प्रधानमंत्री ओली और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी बीच आज (रविवार) की शाम को मुलाकात होना तय हुआ है । दोनों प्रधानमंत्री के बीच स्थानीय समय अनुसार आज शाम साढेÞ पाँच बजे से ६ बजे तक होटल लोटे न्यूयोर्क प्यालेस में ‘साइडलाइन’ मुलाकात होने की प्रधानमंत्री ओली के निजी सचिवालय ने जानकारी दी है । प्रधानमंत्री ओली के सचिवालय के एक सदस्य ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी भी उसी होटल में ठहरें हुए हैं तो दोनों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होना तय किया गया है । इस मुलाकात के लिए नेपाल ने पहले से ही गृहकार्य किया था । भारतीय पक्ष से शुक्रवार सकारात्मक सन्देश आने के बाद ही मुलाकात का वातावरण बन पाया है । ओली के प्रधानमंत्री में नियुक्त होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात होगी । इससे पहले थाइलैंड में बिमस्टेक बैठक में ओली और मोदी बीच मुलाकात होना तय हुआ था लेकिन यह बैठक ही स्थगित हो गई । कुछ दिन पहले ही भारत भ्रमण में गई परराष्ट्रमंत्री आरजु राणा देउवा ने भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें नेपाल भ्रमण के लिए निमंत्रण दिया । वैसे इस निमंत्रण को लेकर भारत ने कोई जबाव नहीं दिया था । और ना ही प्रधानमंत्री ओली को अभी तक भारत भ्रमण के लिए निमंत्रण दिया गया है । प्रधानमंत्री ओली का भारत के साथ सम्बन्ध तिक्त रहने की बहुत ज्यादा चर्चा में है इसलिए आज की यह होने वाली मुलाकात बहुत मायने रखती है ।
भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने से पहले प्रधानमंत्री ओली भूटानी समकक्षी छिरिङ तोब्गे से मिलेंगे । परराष्ट्र मन्त्रालय द्वारा तैयार किए गए कार्यतालिका के अनुसार भूटान के राजा से प्रधानमंत्री ओली लगभग २० मिनेट बातचीत करेंगे । इसके बाद प्रधानमंत्री ओली कुवेत के राजकुमार शेख सबाह अल के साथ भी मुलकात करेंगे । प्रधानमंत्री ओली मंगलवार फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेण्डर स्टब और सोमा के प्रधानमंत्री फियम नाओटी माटा आफा से भी मुलाकात करेंगे ।