अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए
काठमांडू, असोज ७ – श्रीलंका के वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है । ५५ साल के दिसानायके नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के प्रमुख हैं । अपनी जीत के बाद दिसानायके ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि हजारों लोगों के प्रयास का नतीजा है,और ये एक नई शुरुआत है ।
पहले राउंड के वोटों की गितनी में किसी भी उम्मीदवार को ५० प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलें थे । इस राउंड में अनुरा दिसानायके को ४२.३१ प्रतिशत और उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सजीथ प्रेमदासा को ३२.७६ प्रतिशत वोट मिले ।
इस कारण चुनाव आयोग ने दूसरे दौर की गिनती शुरू की, जिसके बाद शाम को अनुरा दिसानायके श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए ।
श्रीलंका के इतिहास में ये पहली बार है जब चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी ५० प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिले, जिसकी वजह से दूसरे राउंड की गिनती की गई ।